:- Click below to Listen audio जुबां से कुछ ना बोले पर तिरंगा जानता सब है : TRANSLATE BY -RAHUL KUMAR मुझे सम्मान देने को सजाया तीन रंगो में मगर अपमान भी किया है तुमने भरपूर दंगो में कभी थे गोधरा के घर मेरे अरमान के आँशु कभी गुजरात की आँहे वो अक्षरधाम के आँशु ये आँशु की इबारत मेरी आँखों ने गाया है कभी रोया हुँ मै छिपकर कभी मुझको रुलाया है जलाने वालो की तासीर को पहचानता सब है जुबां से कुछ ना बोले पर तिरंगा जानता सब है अहिंसा की दुहाई दे तुम हिंसा पर उतर आये जिन्हे मैंने नकारा तुम वो सारे काम कर आये ना जाने कौन मजहब के रसते से गुजर आये कबूतर नेहरू ने छोड़े तुम उनके पर कुतर आये किसी ने बात कब मानी हैं मस्जिद और शिवालय की मुसीबत कौन समझे उनके भीतर...