:- Click below to Listen audio
जुबां से कुछ ना बोले पर तिरंगा जानता सब है :
TRANSLATE BY -RAHUL KUMAR
मुझे सम्मान देने को सजाया तीन रंगो में
मगर अपमान भी किया है तुमने भरपूर दंगो में
कभी थे गोधरा के घर मेरे अरमान के आँशु
कभी गुजरात की आँहे वो अक्षरधाम के आँशु
ये आँशु की इबारत मेरी आँखों ने गाया है
कभी रोया हुँ मै छिपकर कभी मुझको रुलाया है
जलाने वालो की तासीर को पहचानता सब है
जुबां से कुछ ना बोले पर तिरंगा जानता सब है
अहिंसा की दुहाई दे तुम हिंसा पर उतर आये
जिन्हे मैंने नकारा तुम वो सारे काम कर आये
ना जाने कौन मजहब के रसते से गुजर आये
कबूतर नेहरू ने छोड़े तुम उनके पर कुतर आये
किसी ने बात कब मानी हैं मस्जिद और शिवालय की
मुसीबत कौन समझे उनके भीतर रहने वाले की
तुमने अंधियारे बोये है जरूरत थी उजाले की
उजाले पाने की खातिर मुठी तानता सब है
जुबां से कुछ ना बोले पर तिरंगा जानता सब है
यहाँ बारूद बनता है वहाँ सीसा पिघलता है
जो खिड़की खोलकर कर देखो धुँआ लौ में बदलता है
हकीकत है की दंगो में क्या जलता है क्या सुलगता है
यहाँ राखी सुलगती वहाँ सिंदूर जलता है
ये जो लाशो के व्यापारी है वो बाजार किसका है
काम कोई संभाले किन्तु कारोबार किसका है
हाथ कोई हो लेकिन देखो तो हतियार किसका है
मारने और मरने वाले दोनों को मानता सब है
जुबां से कुछ ना बोले पर तिरंगा जानता सब है
मै इस धरती की धरकन हुँ मै मस्तक हुँ हिमालय का
मैं मस्जिद की हुँ मीनारे मै गुम्मद हुँ शिवालय का
इबादत हुँ मै ग़ांधी की सहीदो की सहादत हु
मेरा बरताव ना बदलो मैं आजादी की आदत हूँ
कुरेदा हु मई बरसों चैन से सो नहीं पाया
है जिनकी दूरियां मुझसे मै उनको खो नही पाया
ना जाने फिर अभी तक सभी का हो नही पाया
है सब मेरे मै हु सबका ये मानता सब है
जुबां से कुछ ना बोले पर तिरंगा जानता सब है
BY -JAGDEESH SOLANKI
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है RAHULKUMARSDR127@GMAIL.COM पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है RAHULKUMARSDR127@GMAIL.COM पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks.


Yah geet predna dayak hai
ReplyDelete